अस्पताल में चिकित्सकों की नियमित तैनाती की मांग

नई टिहरी। संयुक्त चिकित्सालय नरेंद्रनगर में डॉक्टरों नियमित तैनाती तथा विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को नियमित संबधिंत दफ्तरों में बैठने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम नरेन्द्रनगर को ज्ञापन सौंपा। नरेन्द्रनगर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता एसडीएम दफ्तर पहुंचे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान समय में संयुक्त चिकित्सालय नरेंद्रनगर में क्षेत्र के दूरस्त गांव तथा चंबा क्षेत्र के मरीज उपचार के आते हैं, लेकिन चिकित्सकों की अभाव में मरीजों को संपूर्ण उपचार नहीं मिल पाता है। बताया वर्तमान समय में अस्पताल में 21 डॉक्टर कार्यरत हैं,लेकिन कई चिकित्सक अन्य जिलों में व्यवस्था पर भेजा गया है, जबकि कई ट्रेनिंग और मेडिकल पर चल रहे हैं, जिसके कारण अस्पताल में चिकित्सकों की कमी बनी है। कहा नरेन्द्रनगर स्थित विभिन्न दफ्तरों में कार्यरत कर्मचारी नियमित रुप से अपने दफ्तरों नहीं मिल पाते हैं, जिससे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम से आम जन की सुविधा के मध्यनजर उपरोक्त समस्याओं निस्तारण की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस शहरअध्यक्ष मनवीर नेगी ,सभासद विजय धमांदा, कोमल दास, दिनेश सिंह ,राजेंद्र राणा, विक्रम कैन्तुरा, महावीर खरोला, अजय रमोला ,दिनेश भट्ट आदि मौजूद थे।