अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत

पिथौरागढ़। जिला अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई है। परिजनों ने प्रशासन की देखरेख में कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत मृतक का अंतिम संस्कार किया। मृतक बुजुर्ग पहले से ही हृदय संबंधी रोग से जूझ रहे थे। जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. केसी भट्ट ने बताया कि बुधवार को 70 वर्षीय बुजुर्ग ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया कि पांच दिन तबीयत बिगडऩे पर परिजन बुजुर्ग को जिला अस्पताल लेकर आए थे। एंटीजन जांच के दौरान बुजुर्ग में कोरोना होने की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने बुजुर्ग को आइसोलेशन में भर्ती किया। बुधवार सुबह एकाएक बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ गई। कुछ देर बाद बुजुर्ग की मौत हो गई। परिजनों ने रामेश्वर घाट के समीप पीपीई किट पहनकर मृतक का अंतिम संस्कार किया। सीमांत में कोरोना से मरने वालो का आंकड़ा अब बढक़र 38 हो गया है।


Exit mobile version