अस्पताल की पार्किंग से एक कार चोरी

हरिद्वार। हरिद्वार रुड़की हाईवे पर भूमानंद अस्पताल की पार्किंग से एक कार चोरी कर ली गई। वाहन स्वामी की शिकायत पर ज्वालापुर पुलिस ने पार्किंग संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कनखल के पुरुषोत्तम विहार निवासी होटल व्यावसायी गुलशन टुटेजा पुत्र आनंद प्रकाश टूटेजा के भाई का 31 मार्च को अस्पताल में ऑपरेशन था। उन्होंने अपनी कार पार्किंग में पार्क की थी, लेकिन दोपहर के वक्त जब वह वहां पहुंचे तो कार गायब थी। पार्किंग संचालक से पूछने पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। सूचना मिलने पर जब पुलिस पहुंची तब सामने आया कि पार्किंग का न तो कोई गेट है और न ही सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि पार्किंग संचालक मुकेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version