02/10/2021
दवा लेने अस्पताल गए व्यक्ति की मौत
हल्द्वानी। हल्द्वानी से मोटाहल्दू के सरकारी अस्पताल में दवा लेने गए एक युवक की अचानक मौत हो गई। दवाई के लिए लाइन में युवक अचानक जमीन पर गिर पड़ा। अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक हल्द्वानी में कई साल से मजदूरी करता है। मूलरूप से ग्राम हैजलपुर थाना मदनापुर शाहजहांपुर निवासी किशन (45) पुत्र शिबूलाल यहां छडायल नयाबद हरिपुर नायक में रहते थे। मृतक के भतीजे रमेश बताया कि डेढ़ साल पहले उसकी चाची की मौत सांप के डसने हो गई थी। इसके बाद उसके चाचा अकेले ही रहते थे। चाचा किशन पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे।