22/09/2020
एएसपी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर रुपये मांगे
देहरादून। ऋषिकेश एम्स में कोरोना से जंग लड़ रहे एएसपी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से रुपये की मांग की गई। एएसपी की पत्नी ने सोशल मीडिया में मैसेज अपलोड करने पर ठगों से सावधान रहने की अपील की। हरिद्वार में तैनात एएसपी इन दिनों ऋषिकेश एम्स में कोरोना बीमारी से ग्रसित होने के कारण भर्ती हैं। एएसपी के नाम पर साइबर ठगों ने फर्जी फेसबुक आईडी बना ली और लोगों को नए सिरे से फ्रेंड रिकवेस्ट कर रुपये की मांग की। इस तरह की एक रिकवेस्ट दून के दारोगा को भी आई थी। प्रकरण की जानकारी एएसपी की पत्नी को मंगलवार दोपहर को लगी जिस पर उन्होंने सोशल मीडिया में मैसेज अपलोड कर ठगों से सावधान रहने की बात कही। साथ ही कहा कि उनके द्वारा रुपये की मांग की नहीं की जा रही है। उन्होंने ऐसा करने वालों के खिलाफ शिकायत की बात भी कही। उन्होंने सिर्फ दुआ की जरूरत बताई।