देहरादून: असली बताकर बेचा जा रहा था नकली माल, छापा

देहरादून। कॉस्मेटिक की दुकान में असली बताकर नकली माल बेचा जा रहा था। कंपनी की सूचना पर पुलिस ने कॉस्मेटिक की दुकानों पर छापेमारी कर कई प्रोडक्टों को जब्त किया हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कंपनी की ओर से आरोप लगाया कि है कि नकली कॉस्मेटिक प्रोडक्ट को असली बताकर बेचा जा रहा था।
शहर कोतवाल विद्या भूषण नेगी ने बताया कि नई दिल्ली लाजपत नगर निवासी प्रभात कुमार गुप्त पुत्र एनके गुप्त ने बताया कि वह हिन्दुस्तान यूनिलीवर कंपनी में अधिकारी है। उन्हें सूचना मिली की कंपनी के नाम ट्रेड मार्क और ट्रेड ड्रेस इस्तमाल कर नकली सामान दून में बेचा जा रहा है। कंपनी ने मार्केट सर्वे कराये जाने पर दो दूकानों चारु कास्मेटिक, मेरठ कैंची रिपेयर की दुकान में नकली सामान बेचे जाने की बातें सामने आई। जिस पर पुलिस के दरोगा राकेश चंद्र भट्ट, कांस्टेबल दिनेश नेगी, अविनाश कुमार और टेक्निकल एक्सपर्ट विपिन नागर ने मेडिकल में दबिश दी। जहां से कई प्रोडक्टों को पुलिस ने जब्त कर लिया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि राजेश दुआ चारू कॉस्मेटिक मच्छी बाजार कोतवाली और इलियाज अहमद निवासी मेरठ कैची रिपेयर मच्छी बाजार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।


Exit mobile version