एशियन सीनियर बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप में लक्ष्य सेन करेंगें भारतीय टीम का नेतृत्व

देहरादून। मलेशिया में 15 से 20 फरवरी तक आयोजित होने वाली एशियन सीनियर बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप में अल्मोड़ा, उत्तराखंड के लक्ष्य सेन भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। दुनिया के 13 वें नम्बर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने हाल ही में विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक व इंडिया ओपन में वर्ल्ड चैंपियन को हराकर स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था। इसके चलते उन्हें प्रतिष्ठित पत्रिका फ़ोर्ब्स इंडिया के प्रमुख पृष्ठ पर 30 अंडर 30 सूची में सर्वोच्च भारतीय खिलाड़ियों में स्थान मिला है। लक्ष्य सेन की शानदार उपलब्धि पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डा. अलकनंदा अशोक समेत, खिलाडियों ने लक्ष्य, उनके कोच व पिता डीके सेन व माता निर्मला सेन को बधाई दी है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version