एशियन डेवलपमेंट बैंक के प्रतिनिधि ने किया अल्मोड़ा परिसर का निरीक्षण

अल्मोड़ा। एशियन डेवलपमेंट बैंक के प्रतिनिधि नरेन्द्र कुमार चांडिल्य ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परिसर की मूलभूत आवश्यकताओं, विभिन्न विभागों, प्रयोगशालाओं, कंप्यूटर लैब आदि का जायजा लिया। उन्होंने परिसर निदेशक प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट से संबंधित जानकारी प्राप्त की। परिसर निदेशक प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट ने बताया कि नरेन्द्र कुमार के निरीक्षण का उद्देश्य परिसर को मॉडल कॉलेज के रूप में विकसित करने की संभावनाओं का मूल्यांकन करना था। यदि भविष्य में एडीबी की ग्रांट प्राप्त होती है, तो इससे संरचनात्मक विकास संभव होगा। निरीक्षण के दौरान प्रयोगशालाओं, विभागों, भवनों एवं कक्षों की स्थिति, मूलभूत संसाधनों की आवश्यकताएँ, रोजगारपरक पाठ्यक्रमों की स्थिति और छात्रों की संख्या पर विस्तार से चर्चा हुई। निरीक्षण के दौरान परीक्षा नियंत्रक डॉ. नंदन सिंह बिष्ट ने परीक्षा एवं विद्यार्थियों से संबंधित जानकारी दी, जबकि कुलानुशासक डॉ. दीपक ने परिसर में प्रवेश लिए विद्यार्थियों की स्थिति पर प्रकाश डाला। विश्वविद्यालय/परिसर की स्थापना, कक्षाओं एवं कक्षों की उपलब्धता, विद्यार्थियों से जुड़े आँकड़े, रोजगारपरक पाठ्यक्रमों की स्थिति, प्लेसमेंट कमेटी, नवीन शिक्षा नीति के तहत संचालित पाठ्यक्रमों का क्रियान्वयन, स्किल डेवलपमेंट कोर्स, 12B स्टेटस, कॉलेज मान्यता, सरकारी एवं अन्य स्रोतों से मिलने वाली ग्रांट, बी-वोक कोर्स संचालन, विद्यार्थियों की शुल्क स्थिति, छात्रवृत्तियाँ एवं नवीन पाठ्यक्रमों की संभावनाओं पर गहन चर्चा की गई। नरेन्द्र कुमार ने निरीक्षण के दौरान जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, भूगोल, भौतिक विज्ञान, कंप्यूटर लैब, एवं रसायन विज्ञान विभागों का अवलोकन किया। विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने विभागों की स्थिति एवं आवश्यकताओं की जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान विभागाध्यक्ष, विवि मीडिया प्रभारी डॉ. ललित चंद्र जोशी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र सिंह धामी, पूरन कनवाल एवं गणेश तिवारी भी उपस्थित रहे।