लघु शोधार्थी आशीष पन्त द्वारा मासिक धर्म विषय पर किये गए शोध कार्य को पत्रकारिता के विद्यार्थी राहुल जोशी द्वारा दिया गया डॉक्युमेंट्री का रूप

अल्मोड़ा। Bleeding Right शीर्षक की इस डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर कुछ दिन पहले पहाड़ एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया है। लांच के बाद से ही ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर की इस सफलता पर विद्यार्थी राहुल जोशी ने बताया कि इस यात्रा को कवर करना उनके लिए भी एक मुश्किल चुनौती थी, परंतु समाज को जागरूक करने के लिए इस तरह की यात्रा को कवर करना अनिवार्य है। राहुल ने आगे बताया कि “Bledding Right” के ट्रेलर को हजारों की संख्या में दर्शकों द्वारा देखा गया और पसंद भी किया गया।

बतातें चलें कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा में समाजशास्त्र विभाग में तृतीय सेमेस्टर के छात्र आशीष पंत द्वारा विभाध्यक्षा प्रो. इला साह के निर्देशन में महिला स्वास्थ्य एवं मासिक धर्म विषय पर लघु शोध किया जा रहा है, जिसमें आये तथ्यात्मक आकंड़ों के पश्चात आशीष द्वारा 14 फरवरी 2021 को दौलाघट इंटर कॉलेज में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। अब इस पूरी यात्रा को पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थी और पहाड़ एक्सप्रेस के संपादक राहुल जोशी द्वारा एक डॉक्यूमेंट्री का रूप देकर विश्वविद्यालय में प्रस्तुत किया जाएगा। विवि में ये पहला अवसर है जब दो विभाग मिलकर किसी शोध कार्य को एक अहम रूप देने जा रहे है। इस डॉक्यूमेंट्री का अनावरण दिनांक 15 अप्रैल 2021 को विश्वविद्यालय के कुलपति एन०एस०भंडारी द्वारा चित्रकला विभाग के सभागर में किया जायेगा।

शोध विद्यार्थी आशीष ने बताया कि इस डॉक्यूमेंट्री में शोध के दौरान उनकी पूरी यात्रा को दिखाया गया है, कि कैसे एक लड़के को इस विषय पर कार्य करना चुनौतीपूर्ण रहा। कैसे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं पीरियड्स के दौरान संघर्ष करती है और किन किन समस्याओं का सामना करती है।