अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों को तीन माह से नहीं मिल रहा वेतन

रुद्रपुर। जनपद के अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है। इससे शिक्षक-शिक्षिकाओं की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है। जबकि शासन से अशासकीय विद्यालयों का वेतन जारी हो चुका है। इस संबंध में मुख्य शिक्षाधिकारी आरसी आर्य का कहना है कि उन्होंने अपने दस्तखत कर दिए हैं। ट्रेजरी से उन्हें जो ओटीपी आता है वह भी वह बता रहे हैं। इसके बाद भी वेतन क्यों नहीं मिल रहा है। वह इसकी जानकारी ले रहे हैं। आज वह जनपद से बाहर हैं। मंगलवार को आकर इसमें आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version