12/11/2020
अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों को 28 करोड़ की ग्रांट जारी
हरिद्वार। प्रदेश सरकार द्वारा अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों को 28 करोड़ से ज्यादा की ग्रांट जारी कर दी है। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ और शिक्षकों ने सरकार का आभार जताया है। संघ पदाधिकारी दिवाली से पहले वेतन देने को लेकर लगातार विभाग पर दबाव बनाए हुए हैं। दिवाली पर तीन माह का वेतन मिलने से शिक्षकों में खुशी है। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेश सैनी ने कहा कि सरकार ने 28.47 करोड़ रुपये की ग्रांट जारी की है। राजकीय शिक्षकों की तरह ही अशासकीय शिक्षकों को भी प्रतिमाह पहले सप्ताह में वेतन देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि राज्य के अशासकीय विद्यालयों को इस वित्तीय वर्ष में लगातार अनियमित रूप से वेतन मिला है।