अशासकीय स्कूलों के प्रबंधकों ने सरकार पर लगाया मनमानी का आरोप

देहरादून। अशासकीय विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन ने नियुक्तियों पर रोक का विरोध किया है। अशासकीय विद्यालयों में शिक्षकों के चयन के लिए आयोग गठन की प्रयास पर रोष जताया। आरोप लगाया कि प्रबंधकों को बाईपास कर सरकार अशासकीय स्कूलों की नियुक्तियों में मनमानी करना चाहती है। दून में शनिवार को आयोजित पत्रकारवार्ता में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि अशासकीय स्कूलों में नियुक्तियों पर लगाई गई रोक से छात्रों और अभिभावकों का अहित हो रहा है। सरकार चयन आयोग के गठन का प्रयास कर रही है, जिसका प्रबंधक एसोसिएशन ही नहीं, शिक्षक और प्रधानाचार्य संघ भी विरोध कर रहे हैं। आरोप लगाया कि सरकार ने उन्हें शासन स्तरीय वार्ता में नहीं बुलाया। मांग उठाई कि चयन प्रक्रिया पूर्व की भांति रखी जाए। रोक को तत्काल हटाया जाए। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ प्रदेशभर में जनपदवार विरोध किया जाएगा। इसी कड़ी में रविवार को बहादराबाद में बैठक रखी गई है। इस मौके पर प्रदेश महासचिव विमल नेगी, एश्वर्या रावत, प्रवीण जैन, दिनेश चौहान, सतीश जैन, सोभित मांगली आदि मौजूद रहे।