अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों को वेतन के लाले

बागेश्वर। अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों को जून माह से वेतन नहीं मिला है। जिसके चलते उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर समस्या का निदान करने की मांग की। उन्होंने जल्द वेतन नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी। मुख्य शिक्षाधिकारी के माध्यम से सीएम को भेजे ज्ञापन में शिक्षकों ने बताया कि अशायकीय विद्यालयों में जून माह से वेतन नहीं मिला है। जिसके चलते माध्यमिक, जूनियर और संबद्ध प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों को आर्थिक रूप से परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में हर विभाग के कर्मचारियों को महीने की पहली तिथि को वेतन मिल जाता है लेकिन अशासकीय विद्यालयों के साथ सदैव सौतेला व्यवहार किया जाता है। बताया कि निदेशालय को वेतन बजट के मांग की जो पत्रावली दी गई, उस पर कई बार आपत्तियां लगाई जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही से प्रदेश के हजारों शिक्षकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने समय से वेतन का बजट जारी नहीं होने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने और जल्द वेतन उपलब्ध कराने की मांग की। इस मौके पर जिला अध्यक्ष कैलाश अंडोला, जिला मंत्री प्रकाश कालाकोटी आदि मौजूद रहे।