एआरटीओ में खुलेंगे छह अतिरिक्त काउंटर

ऋषिकेश। चारधाम यात्रा को निर्विघ्न बनाने के लिए परिवहन विभाग ने तैयारियों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। यात्रा पर जाने से पहले प्रत्येक वाहन की फिटनेस और दस्तावेज के भौतिक सत्यापन के लिए छह अतिरिक्त काउंटर खुलेंगे। यात्रा संबंधी कार्य प्रभावित नहीं हो इसके लिए अलग से कर्मचारियों की तैनाती होगी।
चारधाम यात्रा का आगाज तीन मई को होगा। इसके लिए परिवहन विभाग व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने में जुट गया है। सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में चारधाम यात्रा की तैयारियां तेज होने लगी हैं। यात्रा का प्रवेशद्वार होने के कारण लोकल और बाहरी प्रांतों से आने वाले वाहनों की फिटनेस, दस्तावेज की जांच का जिम्मा एआरटीओ पर है। सभी यात्री वाहनों की समयबद्ध जांच हो सके, इसके लिए एआरटीओ में अलग से काउंटर की व्यवस्था रहेगी। एआरटीओ अरविंद पांडेय ने बताया कि यात्रा में तीर्थयात्रियों को असुविधा नहीं हो इसके लिए अतिरिक्त खुलने वाले काउंटरों पर 6 डांटा एंट्री ऑपरेटर, फिटनेस के लिए दो संभागीय निरीक्षक प्राविधिक और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए 16 होमगार्ड की डिमांड शासन से की गई है। बताया कि यात्रा से पहले अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती होने की संभावना है।
ऑफलाइन कार्य का रहता है दबाव
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि यात्रा के दौरान ऑफलाइन कार्य का दबाव रहता है। दरअसल, नेपाल, आंध प्रदेश, मध्य प्रदेश, तेलंगाना से आने वाले वाहनों के दस्तावेज की जांच ऑफलाइन करनी होती है। दरअसल नेपाल समेत देश के उक्त प्रदेशों का उत्तराखंड के वाहन साफ्टेवयर में ऑनलाइन डाटा उपलब्ध नहीं है। यहां से बड़ी संख्या में वाहन यात्रा के लिए आते हैं।