Site icon RNS INDIA NEWS

एआरटीओ कर्मचारियों के कार्यबहिष्कार ने बढ़ाई लोगों की मुश्किल

ऋषिकेश(आरएनएस)।   संभागीय परिवहन विभाग के कर्मचारियों के निलंबन के विरोध में मंगलवार को पूर्ण कार्य बहिष्कार रहा। एआरटीओ कार्यालय में कामकाज नहीं होने से लाइसेंस और वाहनों के रजिस्ट्रेशन समेत अन्य कार्यों को पहुंचे लोगों को मायूसी हाथ लगी। उन्हें कर्मचारियों के कार्यबहिष्कार के चलते बैरंग लौटने को मजबूर होना पड़ा। मंगलवार को एआरटीओ कार्यालय में तैनात कर्मचारी सुबह से लेकर शाम तक कार्य बहिष्कार पर रहे। इसी बीच नरेंद्रनगर, ऋषिकेश, मुनिकीरेती और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से लोग कार्यालय पहुंचे। किसी को लाइसेंस बनाने के लिए टेस्टिंग की डेट मिली थी, तो कोई लाइसेंस का रिन्यूवल कराने के लिए पहुंचा था। वाहनों के रजिस्ट्रेशन से लेकर चालान भुगतान समेत अन्य कार्यों के लिए लोग दफ्तर पहुंचते, लेकिन कर्मचारियों के कामकाज के लिए केबिन की बजाय गेट पर धरना-प्रदर्शन को देख वह वापस लौटते रहे। कुछ लाइसेंस आवेदन केबिनों को झांक कर कर्मचारियों को आवाज मारते भी सुनाई दिया। पूछताछ में कार्य बहिष्कार का पता लगने पर वह वापस हो लिए।


Exit mobile version