एआरटीओ कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार और धरना रहा जारी

हरिद्वार(आरएनएस)।  उत्तराखंड परिवहन मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ के आह्वान पर एआरटीओ कार्यालय रोशनाबाद में तैनात कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार और धरना बुधवार को भी जारी रहा। पिछले कई दिनों से परिवहन विभाग के कर्मचारी चार कर्मचारियों के निलंबन को वापस लेने की मांग कर रहे थे। मांग पूरी नहीं होने से नाराज रोशनाबाद एआरटीओ कार्यालय कर्मचारियों ने मंगलवार से पूर्ण कार्य बहिष्कार कर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया, जो कि बुधवार को भी जारी रहा। धरने पर सचिव राजेंद्र सिंह बिष्ट, मोहनलाल, मनोज नेगी, राजेंद्र बेहेरा, संतोष डबराल, राजपाल रावत, प्रवीण नावरिया, अनिल कुमार, मुकेश वर्मा, उत्तम, सुभाष, मीनाक्षी, सुरेन्द नेगी, नितीश मैठाणी, ललित कंडारी, शूरवीर सजवाण, नवीन, कुंदन आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version