आर्मी अफसर बता दो लोगों से 2.44 लाख की ठगी

देहरादून। आर्मी का अफसर बनाकर साइबर ठगों ने महिला और एक व्यक्ति के साथ 2.44 लाख रुपये की ठगी की। पुलिस ने दो अलग अलग मामले में ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक सी- 21 टर्नर रोड क्लेमेंटाउन देहरादून निवासी ऋचा पत्नी संजीव कुमार ने शिकायत कर बताया कि 11 मार्च उनके मोबाइल नंबर पर फोन आया। फोन पर बात कर रहे व्यक्ति ने अपना नाम साहिल कुमार बताते हुए भारतीय सेना में कार्यरत बताया। आरोपी ने अबेकस की कक्षाओं में दाखिले के लिए फीस जमा करने के लिए कहा। सेना के नियम का हवाला देते हुए आरोपी ने पहले मनी ट्रांसफर करने के लिए कहा। इसके बाद आरोपी ने दोगुनी राशि खाते में जमा करने की बात कहीं। महिला ने कई बार में 1.6 लाख रुपये दे दिए। ठगी का पता तब चला जब उन्होंने एक फौजी से बात की। महिला ने इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। वहीं दूसरी ओर शहर कोतवाली क्षेत्र के राजपुर रोड निवासी संजय बुटानि ने आरोप लगाया कि आर्मी का अफसर बताकर मशीन ऑर्डर करने के नाम पर उनके साथ 1 लाख 38 हजार 500 रुपये की ठगी हुई है। शहर कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


Exit mobile version