अप्रेंटिस मेले में 50 युवाओं का इंटर्नशिप के लिए चयन



विकासनगर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में शुक्रवार को प्रधानमंत्री अप्रैंटिस मेले का आयोजन किया गया। पचास प्रशिक्षित युवाओं को विभिन्न सरकारी और अर्द्ध सरकारी संस्थानों में इंटर्नशिप करने के लिए चुना गया। मेले का उद्घाटन करते हुए कौशल विकास एवं सेवायोजन के संयुक्त निदेश अनिल सिंह गुसाई ने कहा कि सरकार युवाओं को प्रशिक्षित करने के साथ ही उनके कौशल विकास पर भी ध्यान दे रही है। इसके लिए विभिन्न स्तरों पर कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र खोले गए हैं। जिस भी विधा में युवा प्रशिक्षण ले रहा है, उस विधा में उसे पारंगत करना सरकार का उद्देश्य है। इससे युवा खुद ही स्वरोजगार के साधन विकसित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित युवा देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। विशिष्ट सेवा योजन अधिकारी लक्ष्मी यादव ने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवाओं को सरकार की ओर से संचालित रोजगार संबंधी विभिन्न योजनाओं की जानकारी मुहैया कराई। प्रधानाचार्य विरेंद्र सिंह ने प्रशिक्षित युवाओं को इंटर्नशिप के महत्व के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं को उनके ट्रेड से संबंधित सरकारी, अर्द्ध सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों की जानकारी दी, जहां इंटर्नशिप की जा सकती है। मेले के दौरान सभी कार्यक्रमों का संचालन करते हुए अनुदेशक केआर जोशी ने युवाओं को नेशनल अप्रैटिस प्रमोशन स्कीम समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस दौरान सुपाराम बिजल्वाण, सहदेव पंवार, रविंद्र सिंह चौहान, भारत भूषण बछेती, सुभाष चंद्र मौर्य, अनिल वाजपेयी, लिखत अमान, वंदना, सौरभ यादव, रेखा सिंह, हामिद, सुनील, जेम्स विलियम, जाकिर, असलम आदि मौजूद रहे।