07/06/2021
अपने गांव को कोरोना मुक्त करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं युवा ग्राम प्रधान किशन सिंह बिष्ट व जिला सहकारी बैंक प्रतिनिधि विपिन सिंह बिष्ट
अल्मोड़ा। आज 7 जून को तलाड़बाडी ग्राम प्रधान किशन सिंह बिष्ट व जिला सहकारी बैंक प्रतिनिधि विपिन सिंह बिष्ट के प्रयासों से ग्राम तलाड़बाडी में राज्य सरकार की कोरोना महामारी में महत्वपूर्ण होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम30 इम्यूनिटी बूस्टर का वितरण एनजीओ के माध्यम से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ग्राम सभा के प्रत्येक परिवार के सदस्यों को किया गया। जिसमें बबीता, दीप सिंह, जगदीश बिष्ट, जमन सिंह उपस्थित रहे।
बताते चलें कि युवा ग्राम प्रधान किशन सिंह बिष्ट जिला सहकारी बैंक प्रतिनिधि विपिन सिंह बिष्ट अपने ग्राम सभा के साथ साथ अपने गांव से लगे हुए नजदीकी गांवों में भी लोगों की कोरोना प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से मदद कर रहे हैं।