अपहृत किशोरी सकुशल बरामद

रुडक़ी।  चार दिन पूर्व अपहृत किशोरी को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। चार आरोपियों को नामजद करते हुए अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। नगर के एक मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री को मोहल्ले के कुछ लोग बहला-फुसलाकर भगा ले गए हैं। इस संबंध में पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ अपहरण व साजिश रचने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया है। मामले की विवेचना कर रहे शहर चौकी प्रभारी शहजाद अली का कहना है कि किशोरी पुलिस अभिरक्षा में है जिसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। आरोपियों के नाम आरिफ, मुकीम, नदीम तथा जुनैद बताए गए हैं। उनकी तलाश की जा रही है।