अपहृत किशोरी को सकुशल बरामद कर नारी निकेतन भेजा

परिजनों के खिलाफ मानव तस्करी व अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया

रुडकी। चार महीने से अपहृत किशोरी को पुलिस ने सकुशल बरामद कर कोर्ट में पेश किया था। यहां पर उसके बयान दर्ज हुए। कोर्ट ने किशोरी को नारी निकेतन भेजे जाने के आदेश दिए हैं। वहीं, किशोरी ने अपने परिजनों पर कई आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने परिजनों के खिलाफ मानव तस्करी व अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक अपहृत किशोरी को पुलिस ने सोमवार को नोएडा से सकुशल बरामद किया था। मामले की विवेचना कर रही महिला उपनिरीक्षक अंशु चौधरी ने किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने किशोरी के बयान लेने के बाद उसे नारी निकेतन भेजने के आदेश दिए। किशोरी ने पुलिस को तहरीर देकर परिजनों पर मानव तस्करी का आरोप लगाया। एसएसआई देवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि किशोरी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


Exit mobile version