अपहृत किशोरी बरामद, आरोपी गिरफ्तार

काशीपुर। कुंडा थाना पुलिस ने क्षेत्र के एक गांव से अपहृत नाबालिग को बरामद कर कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने किशोरी को मेडिकल परीक्षण के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
कुंडा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर कहा था उसकी नाबालिग बेटी को ग्राम कुंडा निवासी सुखदेव सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र गुरदीप सिंह अपहरण करके ले गया। तहरीर के आधार पर कुंडा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी सुखदेव सिंह को बिजनौर थाना कालागढ़ क्षेत्र के ग्राम चंपतपुर चकला गंगापार से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपहृत बालिका को आरोपी के चंगुल से बरामद किया है। पुलिस ने मुकदमे में धारा 366 आईपीसी एवं पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया है। जबकि नाबालिग को मेडिकल के बाद परिजनों को सौंप दिया।