निदेशक चिकित्सा शिक्षा युगल किशोर पंत ने किया राजकीय मेडिकल कालेज (बेस) का निरीक्षण
अल्मोड़ा। निदेशक चिकित्सा शिक्षा युगल किशोर पंत ने आज राजकीय मेडिकल कालेज (बेस) का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व मेडिकल कालेज के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने बेस चिकित्सालय परिसर सहित मेडिकल कालेज के निर्माणाधीन भवन आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए यहां पर लगायी गयी आरटीपीसीआर मशीन(कोरोना जांच मशीन) जो अभी तक संचालित नहीं हो पायी है उसे चालू करने के लिए शासन स्तर पर प्रयास किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक उपकरण आदि यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का यथा सम्भव प्रयास किया जायेगा।
कोविड-19 हेतु बेस चिकित्सालय स्थित कोरोना चिकित्सालय में 25 वैटिंलेटर पहुॅच चुके है उन्हें संचालित करने के निर्देश भी चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दिये गये। उन्होंने पीएमएस बेस व प्राचार्य मेडिकल कालेज को समन्वय स्थापित कर यथाशीघ्र वैटिंलेटर को इन्स्टाल करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की परेशानी/समस्या होने पर जिलाधिकारी को अवगत कराया जाय। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय में लगी ट्रू नेट मशीन की जानकारी भी प्राप्त की साथ ही अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी चिकित्सालय प्रबन्धन से प्राप्त की। उन्हांेने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के प्रयास किये जाय। इस अवसर पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सविता हयांकी, प्राचार्य मेडिकल कालेज डा0 आर0जी0 नौटियाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दीपांकर डेनियल आदि उपस्थित थे।