अपर आयुक्त ने किया ब्लॉक कार्यालय का निरीक्षण

रुडकी। अपर आयुक्त ग्राम्य विकास रोशन लाल ने ब्लॉक कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि ब्लाक के सभी कार्य सही पाए गए। अभिलेख इत्यादि का रखरखाव भी संतोषजनक पाया गया। कुछ कार्य जो अभी चल रहे हैं, उनको 31 मार्च तक पूरा करने को कहा गया। इस दौरान कार्यालय का पूरा स्टॉफ उपस्थित मिला। केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी। मनरेगा के तहत 400 श्रमिकों को 100 दिन के रोजगार सृजित किया गया। मार्च तक 700 श्रमिकों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस दौरान खंड विकास अधिकारी कुसुम डोबरियाल आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version