अजब गजब: अनुसूचित जाति के युवक पर दर्ज किया एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा

कोटद्वार। दो पक्षों के बीच मारपीट के मामले की जांच में जुटी कोतवाली पुलिस स्वयं कठघरे में फंसती नजर आ रही है। पुलिस ने अनुसूचित जाति के एक युवक के खिलाफ ही अनुसूचित जाति-जनजाति एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवक ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को पत्र भेजकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। बताते चलें कि 30 मई को सुखरो नदी किनारे चल रहे रीवर ट्रेनिग कार्य के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। जांच में प्रकाश में आया कि पुलिस ने एक ऐसे युवक पर अनुसूचित जाति-जनजाति एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया, जो स्वयं अनुसूचित जाति का है। इस संबंध में पद्मपुर निवासी पपेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को पत्र भेजकर पुलिस पर झूठा मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है। पपेंद्र ने स्वयं पर जानलेवा हमला होने की आशंका जताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि पूर्व में पपेंद्र के खिलाफ अनुसूचित जाति एक्ट की तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। लेकिन, जांच के दौरान परिवार रजिस्टर की नकल देखने के बाद इस धारा को हटा दिया गया है।