अनुसूचित जाति और जनजाति के युवाओं के लिए 7 दिवसीय एथलेटिक्स प्रशिक्षण शिविर शुरू

पिथौरागढ़। स्पेशल कम्पोनेंट एवं ट्राइबल सब प्लान के अंतर्गत अनुसूचित जाति और जनजाति के युवाओं के लिए 7 दिवसीय एथलेटिक्स प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है। शिविर में प्रशिक्षकों ने युवा खिलाडिय़ों को एथलेटिक्स के गुर सिखाए। रविवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में अनुसूचित जाति व जनजाति के युवाओं के लिए एथलेटिक्स प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज कै.देवी चंद, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक जनार्दन वल्दिया और डीएसओ संजीव कुमार पौरी ने खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त कर कार्यक्रम शुरू किया। डीएसओ ने कहा शिविर में शामिल एससी वर्ग के 20 और एसटी वर्ग के 8 युवाओं को एथलेटिक्स खेल विशेषज्ञ दिनेश चंद्र पाटनी एथेलेटिक्स की बारीकियां सीखा रहे हैं। इससे पूर्व कार्यक्रम का संचालन निर्मल किशोर भट्ट ने किया। यहां सतीश कुमार, भूपाल सिंह चुफाल, भूपेंद्र सिंह चौहान, इंद्रजीत सिंह सामंत, नितिन उप्रेती, मोहित बिष्ट, जगत सिंह महरा, लीलावती जोशी, प्रकाश जंग थापा, गौरव चंद्र जोशी, किशन सिंह, हरीश चंद, पंकज भट्ट, नयन महर, दिनेश बिष्ट रहे।