03/10/2024
अनुपस्थित मिलने पर डीएम ने अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन रोका
हरिद्वार(आरएनएस)। डीएम कमेंद्र सिंह की छापेमारी में ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता और तीन कर्मचारी अनुपस्थित मिले। ऊर्जा निगम में अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता और 13 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। डीएम ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन रोकने और स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए। डीएम गुरुवार को ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचे। उन्हें अधिशासी अभियंता, कनिष्ठ अभियंता सहित चार कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इसके बाद उन्होंने ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय का निरीक्षण किया। कार्यालय पर अधीक्षण अभियंता और तीन कर्मचारी अनुपस्थित मिले।