अनुमति से अधिक खनन में ठेकेदार पर जुर्माना
रुड़की। दरियापुर दयालपुर गांव में अनुमति से अधिक मिट्टी उठाने पर तहसील प्रशासन व खनन अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर पैमाइश की। जिसमें अनुमति से अधिक मिट्टी उठाने पर ठेकेदार के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई है। क्षेत्र के गांव दरियापुर दयालपुर में मिट्टी का उठान किया जा रहा था जिसमें अनुमति से अधिक मिट्टी उठाई जाने की शिकायत प्रशासन को मिल रही थी। शिकायत के चलते प्रशासनिक टीम व खनन अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर पैमाइश की। जिसमें टीम को अधिक मिट्टी उठाए जाने की बात सामने आई। मामले की रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है। भगवानपुर तहसीलदार रेखा आर्य ने बताया कि मिट्टी की पैमाइश की गई है जिसमें अनुमति से अधिक मिट्टी उठाई गई है। जिसकी रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है। वहीं उप जिला अधिकारी बृजेश कुमार तिवारी ने बताया कि अनुमति से अधिक मिट्टी उठाए जाने की शिकायत मिली है। जिस पर करीब डेढ़ लाख रुपये के जुर्माने की कार्रवाई की गई है।