Site icon RNS INDIA NEWS

अनुबंधित बसों में हल्द्वानी से ही बदलेगा चालक

हल्द्वानी(आरएनएस)। मैदानी मार्गों से आने वाली अनुबंधित बसों में अगले फेरे के लिए अब हल्द्वानी से ही चालक बदला जाएगा। अभी तक की व्यवस्था में यह चालक रुद्रपुर से भेजा जा रहा था। यात्रियों की लगातार शिकायतों को ध्यान में रखते हुए परिवहन निगम ने व्यवस्था में यह बदलाव किया है। निर्धारित रूट पर अनुबंधित बस रवाना होने से पहले चालक को स्टेशन में इंट्री करानी होगी। बेड़े में बसों की कमी के चलते परिवहन निगम अनुबंधित बसें भी संचालित करता है। निर्धारित रूट पर जाने पर इसमें रोडवेज का परिचालक और अनुबंधित बस के मालिक की ओर से भेजा चालक जाता है। अधिकांश बसें मैदानी क्षेत्र की होने से रूट से वापसी करने पर अगले फेरे के लिए इन बसों में अब तक रुद्रपुर से चालक बदले जाते हैं। वहीं लंबे समय से इन बसों में चालकों के दुर्व्यवहार की शिकायतें मिलती रही हैं। हल्द्वानी स्टेशन में चालक की सटीक जानकारी नहीं होने से रोडवेज प्रबंधन को ऐसी किसी शिकायत के समाधान में दिक्कत होती है। अब इसके लिए हल्द्वानी से ही नया चालक भेजने की व्यवस्था की जा रही है। रूट पर जाने से पूर्व नए चालक को हल्द्वानी स्टेशन में अपनी इंट्री भी करानी होगी। परिवहन निगम के सहायक महाप्रबंधक एसएस बिष्ट के अनुसार, चालक की इंट्री होने के बाद ही अनुबंधित बस को रूट पर भेजा जाएगा।


Exit mobile version