14/09/2023
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज रानीखेत में नशामुक्ति को लेकर कार्यशाला का किया आयोजन
अल्मोड़ा। एंटी ड्रग सेल, एनएसएस प्रकोष्ठ और समाजशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को राजकीय महाविद्यालय रानीखेत में नशामुक्ति को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य प्रो पुष्पेश पांडे ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को नशामुक्ति अभियान के महत्व तथा इसके गंभीर परिणामों से छात्र-छात्राओं को जागरुक किया। साथ ही विद्याथिर्यो को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन एंटी ड्रग सेल सदस्य व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ कमला द्वारा किया गया।