एएनटीएफ और पुलिस ने 323 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी दबोचा

रुद्रपुर(आरएनएस)। एसटीएफ की एंटी नॉरकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और स्थानीय पुलिस ने 323 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने बरामद स्मैक की कीमत 90 लाख रुपये बताई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मंगलवार को उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नॉरकोटिक्स टास्क फोर्स ने स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए दरऊ रोड पर पुराने ईंट भट्टे के सामने बाइक सवार हामिद रजा पुत्र अहमद रजा निवासी वीर सावरकर नगर, ढेला पीर इज्जतनगर बरेली को गिरफ्तार किया। उसके पास से 323 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्मैक को यूपी के बरेली से लेकर आया था और रुद्रपुर में बेचने जा रहा था। एसटीएफ के अनुसार आरोपी तस्करी के धंधे में दो सालों से लिप्त था। वह बरेली, मीरगंज से स्मैक लाकर रुद्रपुर, सितारगंज, किच्छा क्षेत्र में एजेंटो को सप्लाई करता था। एएनटीएफ टीम की पूछताछ में कई ड्रग तस्करों के नाम की जानकारी हुई है। आरोपी को पकड़ने वाली एएनटीएफ टीम में निरीक्षक पावन स्वरूप, उप निरीक्षक विपिन चंद्र जोशी, विनोद चंद्र जोशी, एएसआई जगवीर शरण, कांस्टेबल वीरेंद्र चौहान, इसरार अहमद, जबकि स्थानीय पुलिस टीम में उप निरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट, कांस्टेबल उमेश सिंह, उमेद गिरी रहे।