अंतरराष्ट्रीय मसाला एवं सब्जी महोत्सव में जिले के 12 किसान पुरस्कृत

पौड़ी। अंतरराष्ट्रीय मसाला एवं सब्जी महोत्सव में जिले के 12 किसानों ने विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त किए हैं। मुख्य उद्यान अधिकारी ने कहा कि लगातार किसानों को प्रशिक्षण देने के साथ ही उनकी आय दोगुना करने को लेकर कार्य किए जा रहे हैं। मुख्य उद्यान अधिकारी डा.नरेंद्र कुमार ने बताया कि 16 से 18 नवंबर को मुनिकिरेती में अंतरराष्ट्रीय मसाला एवं सब्जी महोत्सव का आयोजन किया गया था। जिसमें जिले के 45 किसानों ने हिस्सा लिया था। बताया कि 12 किसानों ने विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार हासिल किए है। बताया कि यमकेश्वर के पाला गांव के आंनद सिंह ने धनिया उत्पादन में पहला, कोटद्वार के संपूर्णानंद ने बड़ी इलायची उत्पादन में पहला, यमकेश्वर के सुखदेव सिंह ने मसाले उत्पादन में पहला स्थान पाया है। गंगाभोपुर कोटद्वार के विद्ययासागर को हल्दी उत्पादन में दूसरा, मरगांव के दुर्गाप्रसाद ने हल्दी उत्पादन में दूसरा, पाला, चमनपुर कोटद्वार के रवींद्र नौटियाल मिर्च उत्पादन में तीसरा, पौड़ी के अशोक कुमार ने मेथी उत्पादन में दूसरा स्थान पाया है।