अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह का एसटीएफ ने किया पर्दाफाश

ऑनलाइन फर्जी एंटी वायरस बेचने के नाम पर विदेशी नागरिकों से ठगी

देहरादून। ऑनलाइन फर्जी एंटी वायरस बेचने के नाम पर विदेशी नागरिकों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। एसटीएफ ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए विक्टर उर्फ जॉन मिलर और प्रदीप नैनवाल लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, हाईटेक टूल्स,सॉफ्टवेयर्स का इस्तेमाल कर गूगल कंपनी के सिक्योरिटी को भी बाईपास करने के लिए डार्क वेब से खरीदे सॉफ्टवेयर का प्रयोग करते थे। ठग हर माह दस से पंद्रह लाख धोखाधड़ी कर लेते थे। मास्टरमाइंड विक्टर के पास लग्जरी कार बीएमडब्ल्यू, लैंड क्रूजर, इंनोवा, टोयोटा कोरोला भी बरामद हुई। पिछले कई दिनों से स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड सॉफ्टवेयर और इलेक्ट्रॉनिक टूल्स के प्रयोग को ट्रैक कर रही थी।

error: Share this page as it is...!!!!