13/01/2023
अंतर महाविद्यालयी खो-खो प्रतियोगिता में अल्मोड़ा ने कपकोट को 8-7 से हराया
चम्पावत। टनकपुर डिग्री कॉलेज में अंतर महाविद्यालयी खो-खो प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता के समापन पर अल्मोड़ा ने कपकोट को 8-7 से परास्त किया। शुक्रवार को महाविद्यालय में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालयी खो-खो प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला अल्मोड़ा और कपकोट के बीच खेला गया। क्रीडा प्रभारी पंकज उप्रेती ने बताया कि अल्मोड़ा ने कपकोट को 8-7 से परास्त किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर नगेंद्र द्विवेदी ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरुस्कार देते हुए बधाई दी। साथ ही वहां मौजूद अतिथियों को प्रतीक चिन्ह् देकर सम्मानित किया। यहां श्याम भट्ट, राजेंद्र नेगी, राजेश कुमार, धर्मेंद्र बोरा, डॉ अनिल गड़कोटी, कोच कल्पना आर्य, डीवी सिंह, एमपी शर्मा आदि रहे।