अंकिता को न्याय दिलाने को श्रीनगर में दिया धरना

श्रीनगर गढ़वाल। ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन ने अंकिता भंडारी हत्याकांड के विरोध एवं इस मामले में न्याय दिलाए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि इस हत्याकांड को दो माह पूरे होने पर भी परिजनों को न्याय नहीं मिल पाया है। उन्होंने इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाए जाने की मांग की। धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही अंकिता के परिजनों को न्याय नहीं मिला तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। मंगलवार को पौड़ी अड्डा स्थित पीपलचौरी में धरना प्रदर्शन के दौरान संगठन की विजेता सेमवाल, पूजा भंडारी ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड को दो माह हो गए हैं, लेकिन सरकार अभी तक परिजनों को न्याय नहीं दिला पाई है। संगठन ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को फास्ट ट्रैक कोर्ट पर चलाए जाने और निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग की। मौके पर किरण नेगी हत्याकांड फैसले पर सुप्रीम कोर्ट से एक बार फिर पुनर्विचार किए जाने की मांग की गई। धरना प्रदर्शन में सरोज रावत, कामिनी तनेजा, उपासना भट्ट, सरस्वती देवी, विनीता खंडूड़ी, रेशमा पंवार, मोनिका, डा. मुकेश सेमवाल, अनिल स्वामी, पीबी डोभाल, प्रभाकर बाबुलकर आदि मौजूद रहे।