अंकिता हत्याकांड प्रकरण में जांच पर सवाल उठाए

ऋषिकेश। उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड प्रकरण में जांच पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह निष्पक्ष जांच के लिए मामला सीबीआई को सौंपे। उधर, युवा न्याय संघर्ष समिति का अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराने की मांग को लेकर धरना 51 वें दिन और आमरण अनशन 17वें दिन भी जारी रहा।
उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी हरिद्वार रोड स्थित आंदोलन स्थल पर पहुंचे थे। उन्होंने अंकिता हत्याकांड में सरकार पर सबूतों का मिटाने का आरोप लगाया। कहा अंकिता के गुनाहगारों को कड़ी सजा दिलाने के लिये कांग्रेस ने राज्यभर में आंदोलन चलाया। अंकिता को न्याय दिलाने के लिये उनके परिजनों का हरसंभव सहयोग करेगी। भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह झूठों और जुमलेबाजों की सरकार की है। कहा कि विकास कार्य में उत्तराखंड लगातार पिछड़ता जा रहा है। बेरोजगारी और महंगाई को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। मौके पर आंदोलनकारी लक्ष्मी बुड़ाकोटी, कुसुम जोशी, पार्षद राकेश मियां, देवेंद्र प्रजापति, राधा रमोला, विजयलक्ष्मी शर्मा, हेमा रावत, दीपक जाटव, जया डोभाल, चंद्रकांता जोशी, तारा कश्यप, विवेक तिवाड़ी, अरविन्द हटवाल, राजेश शाह आदि मौजूद रहे।