अंकिता हत्याकांड में दोषियों को जल्द सजा मिले

चम्पावत। तीलू रौतेली पुरस्कार प्राप्त रीता गहतोड़ी ने अंकिता की मौत पर डीएम नरेन्द्र सिंह भंडारी को ज्ञापन देकर अपराधियों को सख्त सजा देने की मांग उठाई है। रीता ने डीएम को ज्ञापन देकर कहा कि बेटी अंकिता का लापता होकर हत्या करना एक हृदयविदारक घटना है। रीता ने कहा कि बेटी कोई वस्तु नहीं इंसान है। अपराधियों को सख्त सजा देनी चाहिए जिससे बेटी पूरे देश में सुरक्षित रह कर आत्मनिर्भर बन सके। रीता ने कहा कि काम-काजी महिलाओं की समय-समय पर काउंसिलिंग होनी चाहिए जिससे उनकी परेशानियों को समझा जा सके। इसके साथ ही होटल, कोचिंग सेंटर, पर्यटक स्थल, रिसार्ट आदि में पुलिस की गश्त और जांच होनी चाहिए। जिससे कि अपराधियों के अपराध पर अंकुश लग सके।