
रुद्रपुर(आरएनएस। मंगलवार को सितारगंज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नगर के मुख्य चौक पर पुतला दहन किया। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार वीआईपी को बचाने के लिए साक्ष्य नष्ट कर रही है और जांच को सीमित दायरे में रखा गया है। उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी का मामला केवल एक परिवार का नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा और सम्मान से जुड़ा है। प्रारंभिक स्तर पर महत्वपूर्ण साक्ष्य नष्ट किए गए, रिजॉर्ट को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया और जांच को जानबूझकर सीमित किया गया, जिससे सरकार की मंशा पर सवाल खड़े होते हैं। आरोप लगाया कि सरकार आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के बजाय सबूत मिटाने में जुटी रही। कांग्रेस ने सरकार से मामले की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए तत्काल सीबीआई जांच कराने की मांग की। इस दौरान नगर अध्यक्ष सरताज अहमद, प्रदेश सचिव नवतेज पाल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष उत्तम आचार्य, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष करन जंग, पूर्व पालिकाध्यक्ष हरीश दुबे, जिलानी अंसारी, बिपिन खोलिया, सुरेंद्र सिंह, अखिलेश सिंह, दयानंद सिंह, सागर मंडल, सपन मंडल, सुमिंदर यादव, मुगनी अहमद, मुख्तयार अंसारी, आजम मलिक, शाकिर अली, मजहर अहमद सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

