अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस

देहरादून। चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में अब तक चार्जशीट नहीं होने से गुस्साए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सुभाष रोड से घंटाघर तक रैली निकाली। इसके बाद घंटाघर पर प्रदर्शन कर मामले की सीबीआई जांच की मांग की। दोपहर में कार्यकर्ता सुभाष रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में जमा हुए। इसके बाद वे जस्टिस फार अंकिता सहित कई तरह के नारे लगाते हुए घंटाघर की ओर निकले। इस दौरान उन्होनें आरोपियों के खिलाफ जल्द चार्जशीट लगाने, इस मामले में वीआईपी का नाम उजागर करने सहित कई मांगें उठायी। मोहन भंडारी ने कहा कि सरकार अगर इस हत्याकांड को गंभीरता से लेती तो शायद अब तक चार्जशीट हो चुकी होती। लेकिन दो माह बाद भी चार्जशीट ना होना सिस्टम की लापरवाही को दिखाता है। उन्होंने इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और डीजीपी अशोक कुमार के खिलाफ भी प्रदर्शन किया। एनएसयूआई जल्द ही इस मामले में बड़ा आंदोलन करेगा। रैली में प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी, राष्ट्रीय संयोजक विकास नेगी, जिला उपाध्यक उदित थपलियाल, दिव्य रावत, मीनाक्षी सिन्हा, ऐश्वर्या चौहान, बुशरा अंसारी, कविता माही, अंजली चमोली, खुशी, भव्या सिंह सहित कई छात्राएं मौजूद रही।

ये भी उठाई मांगें
वीआईपी का नाम सार्वजनिक करने और उसकी गिरफ्तारी की मांग की।
इस हत्याकांड के आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए।
रिजॉर्ट में तोड़फोड़ और आगजनी करने वालो को भी सार्वजनिक किया जाए व उनकी गिरफ्तारी हो।
पुलिस की भूमिका की जांच हो और डीजीपी इस्तीफा दें।