अंकिता हत्याकांड के खिलाफ निकाली रैली

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के विभिन्न छात्र संगठनों के सदस्यों एवं छात्र संघ पदाधिकारियों ने गुरुवार को श्रीनगर में विवि गेट से लेकर नगर के मुख्य मार्गों पर रैली निकालकर अंकिता हत्याकांड मामले में न्याय दिलाए जाने, मामले की सीबीआई जांच कराए जाने व आरोपियों का नार्कों टेस्ट कराए जाने की मांग की। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने जस्टिस फॉर अंकिता के नारे लगाए। बिड़ला परिसर में एकत्रित होकर छात्र-छात्राओं ने जस्टिस फॉर अंकिता अभियान के तहत रैली का आयोजन किया गया। जिसमें गढ़वाल विवि के तमाम छात्र- छात्राओं के साथ नगर के जागरूक नागरिक भी शामिल हुए। रैली का समापन गोला पार्क में हुआ। इस मौके पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि अंकिता हत्याकांड के दो माह से अधिक का समय हो गया है। लेकिन सरकार इस मामले में ठोस कार्यवाही नहीं कर पाई है। कहा सबूत नष्ट कर जांच को प्रभावित करने का कार्य किया गया है। उन्होंने इस मामले में प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठाए। कहा सरकार के रवैए के चलते अंकिता के परिजनों को न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। कहा यदि शीघ्र ही ठोस जांच नहीं होती है और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं मिलती है तो छात्रों के साथ ही आम नागरिकों को सड़कों पर उतरने के लिए विवश होना पड़ेगा। मौके पर छात्र संघ उपाध्यक्ष रोबिन, सहसचिव रंजना, छात्रा प्रतिनिधि मोनिका चौहान, डा. प्रताप भंडारी, समाज सेवी अनिल स्वामी, योगेंद्र कांडपाल, प्रभाकर बाबुलकर, गंगा असनोड़ा, उपासना भट्ट, सरस्वती, डीएसओ संगठन की रेशमा, कुलदीप, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व आइसा कार्यकर्ता अंकित उछोली, पूर्व छात्रा प्रतिनिधि शिवानी पांडेय, सुमन, बबीता आदि शामिल रहे।


Exit mobile version