अगस्त में होगी अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरु
पौड़ी। अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। अगस्त महीने में कोटद्वार में अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरु की जाएगी। जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति भर्ती कराने के संबंध में पैसों की मांग करता हैं उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया के किसी भी तरह के विरोध से बचें। भर्ती प्रक्रिया स्थल पर ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे में विरोध करते हुए पाया गया उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने अगस्त माह में कोटद्वार स्थित कोडिया कैंप में आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि स्वास्थ्य विभाग वहां मेडिकल टीम व एंबुलेंस तैनात रखें। साथ ही उन्होंने ऊर्जा निगम को बिजली व्यवस्था, नगर निगम को भर्ती परिसर में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस की अतिरिक्त व्यवस्था, परिवहन विभाग को भर्ती रैली में शामिल होने वाले युवाओं के लाने तथा ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।