30/10/2022
अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य की फैक्ट्री में लगी आग

ऋषिकेश। पौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा के वनंतरा रिजॉर्ट से सटी फैक्ट्री में रविवार सुबह भयानक आग लग गई। यह फैक्ट्री अंकिता भंडारी केस के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की बताई जा रही है। और इस फैक्ट्री को अंकिता भंडारी केस से भी जोड़कर देखा जा रहा है। नवनियुक्त एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया की वंतरा रिजॉर्ट को पुलिस द्वारा पूरी तरह से अपने कब्जे में रखा गया है उन्होंने बताया कि इस फैक्ट्री में आग लगने की सूचना भी वहाँ पर तैनात पीएसी के जवानों द्वारा ही दी गई। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई है और लगातार आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस फैक्ट्री का अंकिता हत्याकांड मामले से कोई संबंध नहीं है और इस फैक्ट्री में रखे गत्तों में यह आग लगी है।