पुस्तकालय में मिल रही सुविधाओं व ई-रिसोर्सेस की जानकारी दी

श्रीनगर गढ़वाल। साइंस एंड आर्ट्स क्लब, श्रीनगर गढ़वाल द्वारा गढ़वाल विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने जा रहे प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए एक पुस्तकालय सम्बधी कार्यशाला का आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में गढ़वाल विवि के केंद्रीय पुस्तकालय के उप पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. एचएस बिष्ट व पवन बिष्ट ने छात्रों को पुस्तकालय में मिल रही सुविधाओं एवं ई-रिसोर्सेस के बारे में बताया। उन्होंने साइंस क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर छात्रसंघ उपाध्यक्ष रोबिन सिंह असवाल ने कहा कि आने वाले समय में पुस्तकालय में छात्रों को मिलने वाली सुविधाओं को और बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएंगे। आर्ट्स क्लब की अध्यक्ष प्रियंका खत्री ने छात्रों को साइंस क्लब के कार्यक्रमों एवं अपने अनुभवों के बारे में बताया। कार्यक्रम में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित उछोली, शोध छात्र अतुल सती, समरवीर, ऋतिक राणा, राखी, आशुतोष, शिवांक, उदित, शरण्या, ज्योति, हिमांशी सहित बीए व बीएससी के प्रथम वर्ष के छात्र मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version