25/09/2022
अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों को सजा दिलाने को द्वाराहाट में निकाला कैंडल मार्च

अल्मोड़ा/द्वाराहाट: अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में अल्मोड़ा में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वहीं रविवार देर शाम द्वाराहाट में द्वाराहाट ब्लॉक प्रमुख दीपक किरोला समेत सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा महिला मोर्चा द्वारा घटगाड़ चौराहे से मैन बाजार द्वाराहाट तक कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान मुख्य बाजार चौराहे में अंकिता के चित्र के पास मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई, मृतक आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग उठाई। कैंडल मार्च में ब्लॉक प्रमुख दीपक किरोला मनोज भट्ट, प्रकाश अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य पंकज कुमार, निर्मल मठपाल, सूरज उपाध्याय, ममता भट्ट, राजेंद्र रावत व महिला मोर्चा मौजूद रहीं।
(रिपोर्ट: मनीष नेगी, द्वाराहाट)