07/03/2023
अनियंत्रित होकर ट्रक ढाबे में घुसा
हरिद्वार। सिडकुल में एक ट्रक अनियंत्रित होकर ढाबे में घुस गया। ढाबे में खाना खा रहा एक व्यक्ति ट्रक की चपेट में आ गया। गंभीर हालत में उसे सिडकुल के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। बीती तीन मार्च की रात करीब साढ़े दस बजे एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्रक चालक पप्पू पुत्र किशन निवासी ग्राम जेवर जिला नोएडा, उत्तर प्रदेश सिडकुल में पार्किंग हाईवे स्थित एक ढ़ाबे में खाना खा रहा था। तभी एक ट्रक तेज रफ्तार से आया और अनियंत्रित होकर ढाबे में घुस गया। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह तनवार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।