अनियंत्रित होकर खेत में गिरी कार, महिला की मौत

काशीपुर। पंजाब से घर लौट रहे कार सवारों की कार अनियंत्रित होकर खेत में गिर गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गये। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार की तड़के ग्राम हल्दुआ शाहू निवासी जीतू (50) पत्नी दर्शन सिंह अपने परिजनों कुंदन सिंह जसवीर कौर के साथ अपनी कार से पंजाब से अपने गांव आ रही थी। बताते है कि बिजनौरी के अफजलगढ़ के ग्राम मानियावाला के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में गिर गयी। हादसे में जीतू की मौत हो गई। जबकि कुंदन सिंह पुत्र बुद्ध सिंह, उसकी पत्नीजसवीर कौर निवासी ग्राम फजलपुर, जसवीर कौर पत्नी सुरेंद्र सिंह निवासी हल्दुआ गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को यूपी पुलिस ने सीएचसी कासमपुर गढ़ी में भर्ती कराया । पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पीएम के लिए भेजा है। मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।

शेयर करें..