अनियंत्रित होकर खाई में गिरे बाइक सवार, एक की मौत

नई टिहरी। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चिलांग डांग के समीप एक बाइक अनियंत्रित हो गई, जिससे बाइक सवार युवक खाई जा गिरे। दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गम्भीर घायल हो गया। घायल को सीएचसी बागी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे श्रीनगर से ऋषिकेश जा रहे बाइक सवार देवप्रयाग से दो किमी आगे चिलांग डांग के समीप गहरी खाई में जा गिरे। एसआई अनिरुद्ध मैठाणी ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। यहां बाइक सवार एक युवक जहां सड़क के पास गिरा मिला, वहीं दूसरे युवक की गहरी खाई में गिरने से मौत हो चुकी थी। पुलिस के मुताबिक दुर्घटना का कारण यहां हाईवे पर गिरा पत्थर था। जिसके ऊपर बाइक का टायर चढने से बाइक अनियंत्रित हो गई, और उसमें सवार सवार युवक उछल कर खाई में जा गिरे। दुर्घटना में 25 वर्षीय ललित पुत्र लाजवेंद्र निवासी झज्जर सोनीपत हरियाणा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पवन पुत्र जय सिंह निवासी किशनपुरा सोनीपत हरियाणा गंभीर घायल हो गया। जिसे सीएचसी बागी में भर्ती कराया गया है। एसडीआरएफ व्यासी के एसआई नीरज चौधरी की अगुवाई में देर रात रेस्क्यू चलाया गया।


Exit mobile version