अनियंत्रित कार से कई लोगों को टक्कर लगी, चालक की धुनाई
हरिद्वार। कनखल में एक कार अनियंत्रित होकर बाजार में घुस गई। कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी। कई लोग घायल हो गए। एक व्यक्ति को ज्यादा चोटें आईं। आसपास के लोगों ने एकत्र होकर कार चालक को पकड़कर उसकी धुनाई कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर चालक को हिरासत में लेकर कार को कब्जे में लिया। घायल को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया।
बुधवार को कनखल के झंडा चौक के पास एक कार अनियंत्रित होकर भीड़भाड़ वाले स्थान पर घुस आई। कार ने कई लोगों को टक्कर मारी। ये देख आसपास के लोगों तुरंत कार चालक को नीचे उतारकर धुनाई शुरू कर दी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। चालक को हिरासत में लेने के साथ ही कार को कब्जे में ले लिया। जबकि एक व्यक्ति को ज्यादा चोटें आने के कारण उसे तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। थाना प्रभारी ओशीन जोशी ने बताया कि कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।