अनियंत्रित बोलेरो ने मारी टक्कर, एक व्यक्ति घायल

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बांसवाड़ा के पास एक अनियंत्रित जीप ने बुधवार को चाय की दुकान पर खड़े एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील रावत ने बताया कि श्रीकोट से श्रीनगर की ओर जा रही एक जीप अनियंत्रित होकर दुकान पर चाय पी रहे एक व्यक्ति से टकरा गई। जिन्हें 108 के माध्यम से बेस अस्पताल श्रीकोट ले जाया गया। बताया कि घटना में तैयब पुत्र असगर निवासी ग्राम नेनेडा थाना गागलहेड़ी जनपद सहारनपुर के सिर सहित शरीर के अन्य भागों में चोट आयी है।घायल का इलाज बेस चिकित्सालय में चल रहा है। घायल कबाड़ी का काम करता है।

error: Share this page as it is...!!!!