30/08/2024
अनियमितता मिलने पर भगवानपुर के प्रधानाध्यापक को निलंबित किया

हरिद्वार(आरएनएस)। जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी ने पीएम श्रीराजकीय प्राथमिक विद्यालय शाहपुर भगवानपुर के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार चौहान को मिड डे मील में अनियमितता मिलने पर निलंबित कर दिया। उन पर कई अनियमितताएं बरतने का आरोप है। उन्हें एबीईओ कार्यालय से संबद्ध किया गया है। प्रधानाध्यापक अनिल कुमार चौहान पर मिड डे मील और अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया गया था। इस मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। उन्होंने 24 अगस्त को अधिकारी के समक्ष अपना पक्ष रखा लेकिन अपने बचाव में कोई पुख्ता साक्ष्य नहीं दे सके। इसके बाद ब्लॉक मुख्यालय स्तर से गठित जांच समिति ने 12 और 13 और 17 अगस्त को जांच पूरी कर जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप दी।